डेरा सच्चा सौदा द्वारा पानीपत में सफाई महाभियान

National Press release Top News
  • 5 लाख सेवादार
  • 4:30 घंटे में पूरा किया अभियान

पानीपत । मंगलवार का दिन देश के सबसे बड़े हैंडलूम निर्माता शहर पानीपत के लिए नया सवेरा लेकर आया । अवसर था डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये सफाई महाभियान ‘स्वच्छ भारत’ हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप के 29वें चरण का ।
सफाई अभियान में शामिल लाखों लोगों ने चंद घंटों में पूरे पानीपत शहर को गंदगी मुक्त करके शहरवासियों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया । इसके साथ ही लाखों लोगों द्वारा एक साथ चलाये गये इस महाभियान का नाम विश्व रिकॉर्ड के लिए भी दर्ज हुआ ।
Cleaning campaign in panipat held by Dera Sacha Souda
पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा के आह्वान पर देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों से पहुंचे 5 लाख सेवादारों ने महाभियान रूपी इस महायज्ञ में आहुति डाली । महज 4:30 घंटे में पूरे पानीपत शहर की तस्वीर बदल गयी तथा गंदगी का दंश झेल रहे शहरवासियों को गंदगी से मुक्ति मिली ।
Cleaning campaign in panipat held by Dera Sacha Souda
पूज्य गुरूजी ने मंगलवार प्रातः 9:40 सनौली रोड स्थित संजय चौंक के निकट से सफाई महाभियान का गुब्बारे छोड़कर आगाज किया । पूज्य गुरूजी ने स्वयं अपने कर-कमलों से झाड़ू लगाईं । इस दौरान परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, विधयक रोहिता रेवड़ी, विधयक महिपाल ढांडा, विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने भी झाड़ू लगाई । इससे पहले आपजी ने हूटर बजाकर सेवादारो को सफाई महाभियान में जुट जाने का आह्वान किया ।
Cleaning campaign in panipat held by Dera Sacha Souda
शुभारम्भ के बाद जो नालियाँ कल तक गंदगी से लबालब नजर आ रही थी, वो दोपहर से पहले ही साफ़ दिखने लगी । जिन गलियो में गंदगी के कारण गुजरा भी नही जाता था, आज उनकी सूरत बदली नजर आ रही है । सेवादारो ने गंदगी बुहारी ही नही बल्कि तुरंत गंदगी को उठा भी दिया, जिसे देखकर लगा की जैसे किसी चित्रकार ने गंदगी रुपी धब्बे को बड़ी ही सफाई से हटा दिया हो ।
Cleaning campaign in panipat held by Dera Sacha Souda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *