Ravichandran Ashwin Sangaria.org

IPL 2018 : अश्विन करेंगे किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी

Sports

IPL 2018 : इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन शुरू होने वाला है। इस सीजन में कई टीमों के सामने कप्तान चुनने की समस्या थी। उन्ही में से एक है किंग्स इलेवन पंजाब। लंबे इंतजार और कई प्रयासों के बाद हाल ही में किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस टीम का नया कप्तान बनाया है। वहीँ अश्विन इस टीम से पहली बार खेल रहे है और वो भी कप्तान के तौर पर। इससे पहले अश्विन 8 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले फिर चेन्नई के बैन होने पर अश्विन दो साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की ओर से खेले थे।

अश्विन के आलावा पंजाब की कप्तानी के लिए युवराज सिंह और डेविड मिलर का नाम भी काफी चर्चा में था। लेकिन फ्रेंचाइजी ने युवराज सिंह और डेविड मिलर जैसे बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए अश्विन को टीम का कप्तान बनाया। किंग्स इलेवन पंजाब ने अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। बतौर कप्तान अश्विन छोटे फॉर्मेट में काफी सफल कप्तान रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब अपना पहला मैच 8 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान में खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *