Petrol_Pump

9 व 10 मार्च को बंद रहेंगें पेट्रोल पंप

Top News

भठिंडा टर्मिनल से पेट्रोल पदार्थों की आपूर्ति का विरोध

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर की पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने 9 व 10 मार्च को दोनों जिलों के समस्त पेट्रोल पम्पों को बंद रखने का निर्णय लिया है।  इस सम्बन्ध में एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर पीसी किशन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसोसिएशन अध्यक्ष अरविन्द झोरड़ ने बताया कि समस्त आयल कंपनिया हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के समस्त पेट्रोल पम्पों पर बीएस-4 पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति  भठिंडा टर्मिनल से करना चाहती है। जिसके विरोध स्वरुप 15 मार्च से हनुमानगढ़ जिले के समस्त पेट्रोल पम्पों पर डीजल व पेट्रोल की आपूर्ति बाधित होने को सम्भावना है।

इस सम्बन्ध में हनुमानगढ़ तथा श्रीगंगानगर जिलों में राजस्थान वेट और सभी टैक्स पर सप्लाई दी जा रही है उसी प्रणाली पर सप्लाई की मांग की गयी है। यदि आयल कंपनियां वर्तमान में सभी वेट और सभी टैक्स पर सप्लाई नही देती है तो वेट और सभी टैक्स के कारण वेट सम्बन्धी बिलिंग व अन्य समस्याओं के मद्देनजर हनुमानगढ़ जिले के समस्त पेट्रोल पम्पों पर सप्लाई लेने में असमर्थ होंगे। आयल कंपनी इस निर्णय के विरोध में हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले के समस्त पंप 9 व 10 मार्च को पेट्रोलियम पदार्थों की खरीद व बिक्री नही कर सकेंगें। इस अवसर पर संगठन सचिव दीपक गोयल, उपाध्यक्ष अश्वनी बजाज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *