Ramlila Will see people after 6 years in Sangaria

Top News

संगरिया शहर के लोगो को रामलीला देखने का 6 साल बाद मौका मिलेगा | समिति सचिव डिप्टी कंवल ने बताया है कि स्थानीय कलाकार रामलीला की तैयारी में लगे हुए है | उन्होंने बताया की 16 सितम्बर को ध्वजारोहण होगा |
इसके बाद 20 सितम्बर को रामलीला शुरू की जाएगी | श्री जुबली रामनाटक समिति की और से रामलीला का आयोजन किया जायेगा | लेकिन रामलीला मंचन के लिए अभी तक जगह की वयवस्था नहीं हुई | श्री जुबली रामनाटक समिति की शनि मंदिर में हुई और आम बैठक में निर्णय भी लिया गया |
कलाकारों की तैयारी के लिए राजेंदर गुलाटी , मोहनलाल अग्रवाल व् विजय गर्ग इन तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई समिति अध्यक्ष मोदी ने बताया की रामलीला आधुनिक तरीके से मंचन के लिए सादे तीन लाख रूपये खर्च हुए |
सचिव डिप्टी कंवल शर्मा ने बताया की आर्थिक सहयोग किया अनुदान के लिए नगरपालिका रामलीला की अनुमति के लिए एसडीएम से समिति प्रतिनिधि मंडल भी मिला | बैठक में आये रामप्रताप वर्मा , हरप्रीत सिंह , श्याम चंचल , आनंद गोयल , विध्यसागर शर्मा , सोमप्रकाश , काका जैन इत्यादि वह पर मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *