Yog Shivir- Sangaria

आज से फिर लगेंगी योग कक्षाएं: कलक्टर

Top News

जिला जेल में भी चलेगा नियमित योगाभ्यास

sangaria

हनुमानगढ़ । आरोग्य निकेतन प्राकृतिक चिकित्सालय में 21 मई से चल रहे एक माह के योग शिविर में योग साधकों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। जयपुर के योगाचार्य रवि कुमार ने बताया कि लोग जहाँ प्रतिदिन दो घण्टा सुबह-दो घण्टा शाम योग का निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार अभ्यास कर रहे है वहीँ अपनी व्यक्तिगत व्याधियों के लिए भी विशेष आसनों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है। वैध शिवकुमार शर्मा ने बताया की विगत 3 से 5 जून तक तीन दिन जिला जेल में लगाए गए योग शिविर के प्रति भी बंदियों ने अच्छा अनुभव किया। यह जानकारी जिला कलक्टर रामनिवास द्वारा बुधवार को जेल के निरिक्षण के समय सामने आई। वैध शिवकुमार शर्मा के अनुसार जिला कलक्टर ने उनसे चर्चा करते हुए बताया की योग द्वारा एक सृजनात्मत सोच पैदा होती है। व्यक्ति अपराध बोध से विमुख होता है। अपराध कैसा भी हो यदि उसका प्रायश्चित अनुभव हो तो सुधार की दिशा में यह पहला कदम है। यह कार्य नियमित योगाभ्यास से संभव है। शर्मा के अनुसार जिला कलक्टर ने केंद्रीय योग प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान परिषद नई दिल्ली द्वारा निश्चित मार्गदर्शी एजेंसी आरोग्य निकेतन प्राकृतिक चिकित्सालय को कहा की पूर्व की भांति पुन: योग शिविर तथा बंदियों के लिए योग क्लासेज लगाने की व्यवस्था करें ताकि जेल में बंद कैदी व बंदी एक नई सोच व अच्छे नागरिक बनकर नई जिंदगी के सुकून के साथ बहार निकालें। वैध शिवकुमार के अनुसार जिला कलक्टर ने उनसे व जेल प्रशासन से मिलकर एक-दो व्यक्तियों को योग में निपुण करने की बात कही ताकि नियमित योगाभ्यास जेल में चलता रहे। वैध शिवकुमार शर्मा ने बताया की जिला कलक्टर के निदेर्शानुसार शुक्रवार से पुन: नियमित यागाचार्य रवि कुमार योग क्लासेज लेंगे और स्थायी रूप से एक-दो व्यक्तियों को प्रशिक्षण देकर भविष्य में योगा क्लासेज चलाना सुनिश्चित करेंगें। डॉ. शर्मा के अनुसार पूरे विश्व के साथ देश में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व निरोग रहने के सन्देश के रूप में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत हनुमानगढ़ में भी जिला प्रशासन व आरोग्य निकेतन प्राकतिक चिकित्सालय सयुक्त रूप से निर्धारित समय प्रात: सात बजे से 33 मिनट तक केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार जंक्शन सूचना केंद्र सभागार में योगाभ्यास कराया जाएगा। इस सत्र में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक आम नागरिक भी भाग ले सकेगें। इसी दिन 21 जून को प्रात: साढ़े दस बजे आरोग्य निकेतन प्राकृतिक चिकित्सालय टाऊन में योग और स्वास्थ्य संतुलित आहार विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *