आजकल Metaverse का बहुत क्रेज है। अभी एक भारतीय कपल, Abhijeet और Sansrati ने 5 फरवरी को Metaverse में वेडिंग रिसेप्शन रखा था। यह भारत की पहली Metaverse है। इसमें 500 गेस्ट शामिल हुए।
Metaverse एक तरह का वर्चुअल वर्ल्ड है जहां लोग डिजिटल वर्ल्ड में अपनी वर्चुअल आइडेंटिटी के साथ एंटर कर सकते हैं। इस वर्चुअल स्पेस में लोग हैंगआउट कर सकते हैं।
afaqs.com रिपोर्ट के अनुसार Abhijeet और Sansrati 3D Metaverse में शादी करने वाले पहले भारतीय कपल है। यह शादी भारतीय मेटावर्स प्लेटफॉर्म Yug Metaverse में हुई।
इस कपल के डिजिटल अवतार ने सेरेमनी को बीच साइड वेन्यू पर होस्ट किया। गेस्ट अपने डिजिटल अवतार में इस इवेंट में शामिल हुए।
टेक एंटरप्रेन्योर Abhijeet Goel और Dr. Sansrati की जानकारी एक-दूसरे से मेट्रीमोनियल साइट पर हुई थी । वो इस शादी में फैमली और फ्रेंड्स को शामिल करना चाहते थे। इस वजह उन्होंने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर शादी करने का फैसला किया।
तमिलनाडु के एक कपल ने भी अपने वेडिंड रिसेप्शन को Metaverse में ही रखा था जहां हजारों लोग शामिल हुए थे। इसमें दुल्हन के दिवंगत पिता का भी वर्चुअल अवतार मौजूद था।