Sangaria News - sangaria.org

नेपाल भूंकप : मृतकों की संख्या बढ़कर 8500

Top News

काठमांडू । नेपाल में बीते 25 अप्रैल को आए शक्तिशाली भूंकप में मरने वालों की संख्या रविवार को 8,500 हो गई । यह इस हिमालयी राष्ट्र के इतिहास का सबसे भयावह भूकंप था । नेपाल पुलिस के अनुसार भूकंप में मृतकों की संख्या 8,567 हो गई है। 25 अप्रैल को आए भूकंप में 8,426 लोग मारे गए है, जबकि पिछले सप्ताह के भूकंप में मरने वालों की संख्या 141 हो गई है।
बीते 25 अप्रैल को भूकंप में घायलों की संख्या 17,884 तथा पिछले सप्ताह के भूकंप में घायलों की संख्या 3,142 हो गई है । इससे पहले 1934 में भयावह भूकंप आया था, जिसकी असर नेपाल के साथ बिहार में भी हुआ था । 25 अप्रैल को आए भूकंप का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी नेपाल खासकर गोरखा और सिन्धुपाल चौक इलाकों में हुआ । पिछले महीने के भूकंप में तबाह हुए मकानों की संख्या 2,00,000 से अधिक है, जबकि 81 साल पहले के भूकंप में 80,893 मकान क्षतिग्रस्त हुए थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *