फातुल्ला (बांग्लादेश)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के लिए रवाना होने से पहले बोला था कि अब सिखने का नही कुछ कर गुजरने का समय आ गया है और बुधवार से यह शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट में टीम इंडिया को इसी विराट टेस्ट से गुजरना होगा। भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर सोमवार को पहुंची थी और उसने पहुँचने के कुछ घंटे के बाद ही मीरपुर के मैदान पर तीन घंटे तक कड़ा अभ्यास किया।
बांग्लादेशी टीम भी पिछले कुछ समय से इस मैच के लिए कडा अभ्यास कर रही है। इस मुकाबले का बांग्लादेश को बेसब्री से इन्तजार था और मेजबान टीम भारत से विश्वकप के क्वार्टरफाइनल में हुई हार का बदला लेने को बेताब है।
भारत ने बांग्लादेश से अब तक सात टेस्ट खेले है जिनमे से छ भारत ने जीते है। भारत पांच साल बाद बांग्लादेश में टेस्ट खेलने पहुंचा है और फातुल्ला में 2006 के बाल यह पहला मुकाबला होगा। फातुल्ला के खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में इससे पहले एकमात्र टेस्ट मुकाबला बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2006 में खेला गया था। इसके अलावा बांग्लादेश ने इस मैदान पर केन्या और अफगानिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं।
टीम इंडिया इस मुकाबले में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरने जा रही है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि दो साल के अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को अंतिम एकादश में उतरने का मौका मिलेगा या नही। टीम में पहले से ही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा मौजूद है। टीम प्रबंधन इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरना चाहेगा पर यह अभी स्पष्ट नही है।
भारत पर रहेगा रैंकिंग बचाने का दबाव
विश्व कप रैंकिंग में भारत रेटिंग पॉइंट्स में 99 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि दक्षिण अफ्रीका 130 अंको के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 108 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
यदि भारत यह मैच हारता है तो वह 95 अंको पर खिसक जाएगा और साथ ही सातवें स्थान पर गिर जाएगा। यदि यह मैच ड्रा रहता है तो भारत 97 अंकों पर पहुँच जाएगा और चौथे स्थान पर खिसक जाएगा। और यदि भारत यह मैच जीतता है तो उसे एक अंक मिलेगा और वह तीसरे स्थान पर बरकरार रहेगा।