Auspicious Journey on the Rise and Horse

Top News

श्री राधा कृष्ण सेवा समिति के द्वारा चतुर्थ श्री श्याम रंगीला महोत्सव के तहत शाम को देर तक निकाली गई है | कसबे में श्याम बाबा की भव्य शुभ यात्रा में ऊठों व घोड़ो पर ध्वज लेकर बैठे भक्तो की शुभ यात्रा देखने को मिली है |
इस शुभ यात्रा में बच्चों ने पिले रंग का तिरंगा ले रखा है | शुभ यात्रा में बाबा श्याम की सवारी व् राधा कृष्ण , शिव पार्वती के रूप में कलाकारों ने रूप धारण किया है | इस शुभ यात्रा में आये महिला , पुरुष और अन्य श्रद्धालु बैंड बाजो , हड़िप्पा पार्टी व् डीजे पर बज रहे भजनो पर पर भगत थिरक रहे है | श्रद्धालु ने रास्ते पर हर जगह पर फूलो से वर्षा करके शुभ यात्रा का स्वागत किया गया है |
जागरण मे बाहर से आये कलाकारों ने शोभा यात्रा के दौरान कस्बे के विभिन चौराहे पर धामक झांकिया प्रस्तुत की है श्रद्धालु का मन मोह जीत लिया है आयोजन कमेटी मनीष चमड़िया के अनुसार बुधवार शाम को पुरानी व्यापर मंडल कार्लय के पास मंदिर बाबा श्याम के सामने एक विशाल जागरण किया जायेगा | जागरण में भजन गायक संजू शर्मा ( कोलकाता ) , रजनी राजस्थानी ( जयपुर ) व् दीपक गर्ग (भटिंडा ) रात भर बाबा के भजनो का गुणगान करेंगे | कार्यकर्म में भव्य आतिशबाजी , अलौलिक शृंगार , इन सब वर्षा व् बाबा को भोग लगाने के लिए बनाया गया है सवा किवंटल का लड्डू मुख्या आकर्षण का केंदर रहेगा | इस में श्रद्धालु को कड़ी खिचड़ी व् छप्पन का भोग का प्रसाद भी वितरित किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *