नींद की गोली लेने के इतने सारे साइड Effects, है अगर आप लोग जान जाएंगे तो आपकी नींद उड़ जाएगी। अगर आपको नींद ना आने की समस्या है तो स्लीपिंग पिल्स लेने से आपको नींद लेने में आसानी होती है लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसे नींद की दवाइयां लेने से आपको कई सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे सिर दर्द होना, रात में बुरे सपने आना, दिन में सुस्ती महसूस होना, ड्रग की लत लगना और यहां तक कि इससे आपकी मौत हो भी सकती है। दुर्भाग्यवश इन दवाइयों के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हैं इसलिए इनका इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए कि इसके क्या परिणाम हो सकते हैं। आप लोगों ने देखा होगा कि अक्सर डॉक्टर भी स्लीपिंग पिल्स को जल्दी इस्तेमाल करने को नहीं बोलते है जब तक मरीज को गंभीर नींद की समस्या ना हो।
स्लीपिंग पिल्स को इस्तेमाल करने के साइड इफेक्ट्स –
1. रात में खराब सपने आना:
इस दवाई का ज्यादा इस्तमाल करने से कुछ लोगो को इसकी वजह से बुरे सपने आते हैं।
5- दर्द होना:
इनके सेवन से आपको सिर दर्द, पीठ दर्द या फिर जोड़ों में दर्द आदि महसूस होंगे। मेलैटोनिन आधारित नींद की दवाइयां अनिद्रा को और अधिक बढ़ा देती हैं।
1- दिन में सुस्ती होना:
कुछ लोगों को इन स्लीपिंग पिल्स को खाने के अगले ही दिन सुस्ती महसूस होती है क्योंकि यह दवा आपके शरीर में काफी देर तक अपना असर रखती है।
4- ड्रग की लत लगना:
अगर आप लम्बे समय से इन दवाइयों का इस्तेमाल कर रहें हैं तो आपको इनकी आदत पड़ जायेगी और बिना इनका सेवन किये आपको नींद भी नहीं आएगी क्योंकि आपको इनकी लत लग जाएगी।
6- मौत भी हो सकती है :
अगर आप स्लीपिंग पिल्स के साथ अन्य दूसरी दवाइयां या कफ संम्बंधित दवाइयां आदि लेते हैं तो इससे आपको कई सारी समस्याएं हो सकती है जैसे आपकी मौत हो सकती है या फिर आप कोमा में जा सकते है।
10. दिल के दौरे का खतरा
डॉक्टरों के मुताबिक नींद की गोलियों में दिल को नुक्सान पहुंचाने वाले तत्व होते है इसलिए नींद की गोलियों का सेवन अधिक करने से हार्ट अटैक का खतरा कई गुना अधिक बढ़ जाता है।