मुंबई। पिछले साल ‘कमांडो 2’ से चर्चा में रहे अभिनेता विद्युत जामवाल अब जल्द ही आपको नए अवतार में नज़र आने वाले हैं। विद्युत दरअसल अपनी आने वाली फ़िल्म ‘जंगली’ में एक पशु प्रेमी के किरदार में दिखेंगे। हालाँकि साल 1961 में सुबोध मुखर्जी की फ़िल्म ‘जंगली’ आई थी लेकिन, विद्युत की ‘जंगली’ उस फ़िल्म से अलग है। बता दें कि ‘जंगली’ ने हाल ही में थाईलैंड में अपना पहला शेड्यूल पूरा किया है। जिसके लिए विद्युत जामवाल एक महीने से भी ज़्यादा फ़िल्म की पूरी टीम के साथ थाईलैंड के चियांग माई एलिफेंट रिजर्व और जंगल सेंचुरी में शूटिंग कर रहे थे। इस फ़िल्म में विद्युत का लुक काफी दमदार है।
फ़िल्म ‘जंगली’ में विद्युत एक पशु चिकित्सक की भूमिका निभा रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय शिकारी रैकेट से मुकाबला करते हैं। यह फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म निर्माता चक रसेल द्वारा निर्देशित है और 19 अक्टूबर, 2018 को देशभर में रिलीज़ होगी। फ़िल्म के बारे में विद्युत का कहना है कि ‘मैं पशुओं को बहुत पंसद करता हूं। जब मैंने फ़िल्म की कहानी सुनी तो मुझे अंदाजा हो गया था कि टीम के साथ मुझे एक नए तरह का एक्शन करने का मौका मिलेगा, जो शायद आज तक दुनिया ने नहीं देखा होगा। फ़िल्म को बनाने में टीम ने काफी रिसर्च वर्क किया है।’’