सावन महिने के पहले सोमवार पर प्रदेश की सभी शिव मंदिरो पर बहुत भीड़ देखी गई हर मदिंर और शिवालयो पर हर-हर महादेव के नारे सुने गये सावन माह के पहले सोमवार होने के कारण हर तरफ महिलाएं युवतिया व बच्चे मदिंरो में लाइन लगा कर शिवलिंग की पुजा व आरती की गई। शिवलिंग को दूध-दही-घी-फूल आदि से नहलाया गया।
क्षेत्र के सभी शिव मदिंरो को बहुत ही अच्छी तरह सजाया गया व लाईट डेकोरेशन की गई और शिवलिंग को विशेष पुजा अर्चना कर पूजा शुरूआत की गई। शिव भोले को प्रदेश के सभी मंदिरो में खुश करने के लिए भंडारे और विशेष पुजा-अर्चनो का आयोजन भी बहुत ही बड़े स्तर पर किया गया।
भोले शकंर सावन में होने वाली पूजा से बहुत खुश होते हैं और भक्तो की सारी मनोकामना भी पुरी करता हैं। ये मानना सभी शिव भक्तो का हैं।
सावन के माह में पहले सोमवार पर प्रदेश के सभी शिववालयो में श्रद्धालुओ की खुब भीड़ रही और अनेक तरह के धार्मिक आयोजन भी हुए।
सुबह से लेकर शाम तक मदिंरो में भीड़ रही। भक्तो ने बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए मन्नते मांगी।