mahaatma gaandhee kee 150veen jayantee

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जिला हनुमानगढ में होगें कई कार्यक्रम जिला कलेक्टर ने दी जानकारी

Top News

जिला हनुमानगढ मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर तीन दिवसीय समारोह आयोजित होने वाला है। यह समारोह दिंनाक चार सितंबर से छः समारोह तक होने वाला है। यह जानकारी जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने आज दिन में हुई मिटिंग में सभी अधिकारियो को दी।
बैठक में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह के उपलक्ष पर एक समिति गठित की गई है। इस समिति संयोजक श्रवण तंवर व सह सयोजक तरूण विजय है। ये सभी भी बैठक में मौजुद थे। इस समारोह को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री व विधायक चौधरी विनोद कुमार ने जिला मुख्यालय की बैठक मे अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक में कांग्रेस के पुर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, डी ई ओ प्रारभिंक प्रवीण भुषण, एडीईओ रणवीर शर्मा सीडीईओ तेजा सिंह गदराना, पवन कौशिक आदि भी मौजूद थे।
राजस्थान राज्य भर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा।
इस कार्यक्रम के तहत चार सितम्बर को टाऊन किले के पास राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में गांधी सदेंश यात्रा जंक्शन के भगत सिंह चौक तक निकाली जाएगी इस सदेंश यात्रा में प्रशासन ने करीब 15 हजार लोगो को इकठ्ठा करने का टारगेट लिया है। दुसरे दिन 5 सितम्बर को विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता साज सज्जा गायन आदि का आयोजन बैबी हैप्पी काॅलेज में आयोजित होगी।
तीसरे दिन बैबी हैप्पी काॅलेज में 6 सितम्बर को इस कार्यक्रम का समापन होगा।
जिला कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियो को कार्यक्रम सफल बनाने का आदेश दिया और हनुमानगढ वासियो से प्रोग्राम में बढ-चढ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *