Fame Vamika

वेब सीरीज ‘Grahan’ फेम वामीका गब्बी का तलवारबाजी करते वीडियो वायरल, क्या है मामला ?

Bollywood Entertainment Top News

वेब सीरीजग्रहणफेम वामीका गब्बी को ‘बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग‘ में महारानी शिवगामी के रोल के लिए कास्ट किया था। है। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो प्रोफेशनल तरीके से तलवारबाजी करते दिख रही हैं।
गब्बी को मेगा फिल्म ‘बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग’ में महारानी शिवगामी के रोल के लिए फायनल कर लिया गया है। वामीका ओटीटी पर आने वाली सीरीज में शिवगामी का युवास्था की भूमिका निभा रही हैं।

एक्ट्रेस वामीका गब्बी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक प्रोफेशनल की तरह तलवारबाजी करती दिख रही हैं। इस वीडियो में वामीका एक मझीं हुई योद्धा की तरह लड़ते दिख रही हैं, जिसके बाद आईडिया लगाया जा रहा हैं कि ये ‘बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग’ सीरीज में शिवगामी के किरदार के लिए की जा रही प्रेक्टिस है। वीडियो को कुछ ही देर में 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। फैंस ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं और अपनी चहेती एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि क्या ये Bahubali: Before the Beginning की तैयारी चल रही है?

Fame Vamika Gabbiकरियर :
वामिका गब्बी की फैन फॉलोइंग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उनके इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड फोटोज भी अपलोड हुए हैं, जिसपर भर-भरकर कमेंट आते हैं। वामिका को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उनके कई ग्लैमरस वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। कई समय से शो ग्रहण की जबरदस्त चर्चा चल रही थी, जिसमें मनु का किरदार निभाने वाली वामिका गब्बी ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है। वो पंजाब और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। अपने करियर की शुरुआत में वामिका कई फिल्मों में छोटे रोल्स भी कर चुकी हैं। वामिका जब वी मेट, लव आजकल और मौसम जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड कैरेक्टर भी नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *