India-England

भारत -इंग्लैंड , 4th Test, Day 1 : भारत का तीसरा विकेट गिरा, पुजारा बना सके सिर्फ 4 रन

Sports Top News

तीसरे टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद भारत केनिंगट ओवल में आज से शुरू हुए चौथे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रहा है। और पहले ही सेशन में उसकी हालत पतली हो चली है। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रहे, जो चार रन ही बना सके।

भारत की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा (11) और केएल राहुल (17) आउट हो चुके हैं। रोहित शर्मा वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौट गए, तो केएल राहुल रॉबिंसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। राहुल ने रिव्यू लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

अश्विन इलेवन में आते हैं या नहीं ये तो कहा नहीं जा सकता , लेकिन इशांत शर्मा का बाहर होना तय है, जिन्होंने तीसरे टेस्ट में बहुत ही ज्यादा निराश किया था। कुल मिलाकर बात यह है कि अगर भारत को सीरीज में वापसी करनी है, तो चौथे टेस्ट में बहुत ही ज्यादा चरित्र दिखाना होगा कि उसके बल्लेबाज सिर्फ कागजी या घरेलू शेर ही नहीं हैं।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। इशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर आए हैं, जबकि चोटिल मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैड ने चौथे टेस्ट में बटलर को बाहर बैठाकर बैर्यस्टो को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दे दी है। अब जबकि पिच में खास दिख रही है, तो अश्विन की एक बार फिर से अनदेखी की गयी है।

भारत -इंग्लैंड की फाइनल XI : इंग्लैंड: 1. जो. रूट (कप्तान ) 2. रॉरी बर्न्स 3. हसीब हमीद 4. डेविड मलान 5. ओली पोप 6. जॉनी बैर्यस्टो (विकेटकीपर) 7. मोइन अली 8. क्रिस वोक्स 9. क्रेग ओवर्टन 10. ओली रॉबिंसन 11. जेम्स एंडरसन भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. उमेश यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *