भारत-न्यूजीलैंड T20 में रोहित शर्मा को टी20 कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ियों का चयन करेंगे।
ओपनिंग जोड़ी :
केएल राहुल और टी20 कप्तान रोहित शर्मा के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इन्हे ओपनिंग का मौका मिला है ।
मिडिल ऑर्डर :
मिडिल ऑर्डर के लिए ईशान किशन को चुना गया हैं। चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है।नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर का स्थान हो सकता है . इन खिलाड़ियों के कारण टीम इंडिया को जीत मिलने के पूरे चांस है।
विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे ऋषभ पंत:
विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत का चयन होना है। 7 नंबर पर अक्षर पटेल रह सकते है।
गेंदबाज :
मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और हर्षल पटेल को गेंदबाजी के लिए चुना जायेगा। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन होंगे।
इंडिया प्लेइंग इलेवन टीम मेंबर्स :
रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल ,ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव,श्रेयस अय्यर,ऋषभ पंत (विकेटकीपर),अक्षर पटेल,आर अश्विन,मोहम्मद सिराज,दीपक चाहर,हर्षल पटेल
मैच का शेड्यूल:
3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज:
1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच – 17 नवंबर 2021 – जयपुर – शाम 7 बजे
2.दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 19 नवंबर 2021 – रांची – शाम 7 बजे
3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 21 नवंबर 2021 – कोलकाता – शाम 7 बजे
2 मैचों की टेस्ट सीरीज:
1. पहला टेस्ट मैच – 25-29 नवंबर 2021 – कानपुर – सुबह 9:30 बजे
2. दूसरा टेस्ट मैच – 3-7 दिसंबर 2021 – मुंबई – सुबह 9:30 बजे