मंगलवार को पश्चिमी बुल्गारिया में एक बस एक्सीडेंट हुआ जिसमें आग लगने से 45 लोगों की मौत हो गई। यह बस उत्तरी मैसिडोनिया जा रही थी। इस बस में तुर्की की यात्रा से लौट रहे टूरिस्ट्स सवार थे। मृतकों में 12 बच्चे शामिल थे ।
यह एक बहुत वीभत्स घटना थी। बस राजमार्ग किनारे लगी ‘गार्डरेल’ से टकरा गई। दुर्घटना के कारणों की अभी जांच की जा रही है। एक्सीडेंट के बाद बस आग की चपेट में आ गई।
देश के प्रधानमंत्री जोरान जाइव अस्पताल जाकर घायलों से मिले और उन्हें सांत्वना दी । इस भयानक घटना के कारण देश में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
अल्बानिया के विदेश मंत्री ओल्टा श्हाका ने कहा कि तकरीबन सभी मृतक मूल रूप से अल्बानियाई थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वे उत्तरी मैसीडोनिया के निवासी या नागरिक भी थे। यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों व मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा कहा संकट की इस घड़ी में यूरोप आपके साथ एकजुटता से खड़ा है।