Bitcoin

Bitcoin में बड़ी गिरावट ,क्रिप्टो निवेशकों के डूबे 250 बिलियन डॉलर

Business Top News

26 नवंबर के बाद से क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों का 250 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन और यूएस फेडरल रिजर्व बैंक के सख्त रवैये के चलते क्रिप्टोकरेंसी बाजार के मार्केट वैल्यू में 10% से ज्यादा की गिरावट आई है।
ग्लोबल शेयर बाजार में और अन्य सेक्टरों में बिकवाली का दबाव दिखा है।
Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाजार अभी और अस्थिर होने वाला है। शुक्रवार के बाद से इसमें 21 फीसदी तक की गिरावट आई। अक्टूबर में क्रिप्टो ने 69,000 डॉलर का रिकॉर्ड बनाया वहीं क्रिप्टो सोमवार की दोपहर को 40,000 डॉलर की गिरावट पर चल रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े एक्सचेंज़ेज पर फंडिंग रेट निगेटिव में हो गए हैं। मतलब शॉर्ट पोजीशन पर चल रहे निवेशक प्रीमियम चुका रहे हैं। बाजार में लिक्विडेशन का दबाव बढ़ गया है।

कॉइन्स में आई गिरावट :
बिटकॉइन सोमवार दोपहर 2 बजे के आसपास 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 39.98 लाख के लेवल पर था।
इथीरियम 3.65 फीसदी गिरकर 3.34 लाख के लेवल पर था।
कारडानो, रिपल, पोल्काडॉट, डॉजकॉइन सहित कई बड़े कॉइन खतरे में है ।
टेदर और यूएसडी कॉइन में ही क्रमश: 0.66 फीसदी और 0.81 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *