9 दिसंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी कर ली है । दोनों ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए 10 दिसंबर की सुबह में दोनों ही एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर में रवाना हुए हैं।
इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कटरीना कैफ ने बेज कलर का फ्लावर प्रिंटेड सूट पहना हुआ है। विक्की कौशल डार्क ब्लू सूट में नजर आए।
पैपराजी को उन्होंने ग्रीट नहीं किया। दोनों ही सीधा हेलिकॉप्टर में बैठकर रवाना हो गए। इनके फैन्स दोनों की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ उनकी टीम भी मौजूद थी। परिवार का कोई और सदस्य किसी भी तस्वीर में नजर नहीं आया है। पुलिस सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम देखने को मिले हैं। होटल का स्टाफ भी दोनों के साथ मौजूद नजर आया।
कटरीना कैफ का ब्राइडल लुक :
उन्होंने सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहना था। बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा, नथ, मांग-टीका समेत पूरे सोलह श्रृंगार में कटरीना जंच रही थीं।
कटरीना ने शादी में फिट और बेस्ट लगने के लिए नो कार्ब डायट फॉलो की थी, जिससे वह ब्लोटेड महसूस न करें।
विक्की कौशल भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे थे। लगातार जिम करने के साथ वह भी स्पेशल डायट फॉलो कर रहे थे। दोनों के वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड की बहुत कम हस्तियां शामिल हुईं।