देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 58 हजार केस सामने आए है। कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है।
आज कल से 13,113 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले आए थे। फिलहाल देश में कोरोना के 16 लाख से ज्यादा मरीज है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आए और 1,51,740 लोग सही हुए। 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। रोजाना का संक्रमण दर 19.65 फीसदी, साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 फीसदी फीसदी पर है।
ओमिक्रॉन के मामले भारत में 8,209 हो गए हैं। कल के आंकड़ों की तुलना में इसमें. 6.02 फीसदी की बढ़त हुई है।
देश में अबतक लगी कोरोना वैक्सीन की संख्या ?
भारत में अबतक कोरोना वैक्सीन की 157.20 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना रिपोर्ट :
सक्रिय मामले: 16,56,341
रिकवरी: 3,52,37,461
मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825