TRAI ने नए निर्देशानुसार टेलीकॉम कंपनियों को 28 दिन की जगह 30 दिन का प्लान देना होगा। अब Prepaid सब्सक्राइबर्स के लिए कम से कम एक प्लान वाउचर, एक टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर 30 दिन का होगा।
पोस्टपेड साइकिल में हर महीने बिल जेनरेट किया जाता है। अब प्रीपेड सब्सक्राइबर भी पोस्टपेड जैसी बिलिंग साइकिल को अपना सकते हैं। इस नए नियम को लागु करने के लिए TRAI ने ऑपरेटर्स को 60 दिन का समय दिया है।
अभी यह सुविधा 28, 56 या 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रही है । मंथली रिचार्ज के नाम पर कस्टमर्स को साल में 12 की जगह 13 बार रिचार्ज करवाना पड़ता है।
टेलीकॉम ऑपरेटर्स का तर्क:
टेलिकॉम कंपनीज का कहना है की अगर 30 दिन टैरिफ आ भी जाए तो 31 दिन वाले महीने में कस्टमर्स को एक रिचार्ज ज्यादा करवाना होगा।
विदेशों में हर महीने रिचार्ज वाले प्लान्स को दिया जा सकता है तो भारत में भी इसे लागू किया जा सकता है। एक साल में एक एक्स्ट्रा रिचार्ज से इन कंपनियों को करोड़ों रुपये का फायदा होता है।