PSL 2022 मुकाबले लाहौर और कराची में आयोजित किए गए। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को 42 रनोंं से हराकर पहला खिताब जीता। विजेता टीम को ईनामी राशि 80 मिलियन पाकिस्तानी रुपए मिले। उपविजेता टीम को 32 मिलियन पाकिस्तानी रुपए प्राप्त हुए।
लाहौर और कराची में हुए मुकाबले :
पीएसएल का सातवां संस्करण पूर्ण रूप से पाकिस्तान में आयोजित किया गया था जिसमें लाहौर और कराची सभी 34 मैचों की मेजबानी करने वाले दो शहर थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा की पुष्टि अनुसार , पीएसएल 2022 का लाभ बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया जो कि 2016 में अपनी स्थापना के बाद से प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे अधिक है।
राजा ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग-7 काफी कामयाब रहा है। इसके पीछे की बड़ी वजह कराची और लाहौर दोनों जगह फैंस का भारी तादाद में जुटना रहा। अपने पेशेवर करियर में मैंने विशेष रूप से लाहौर में इस तरह की भारी एवं उत्साही भीड़ को कभी नहीं देखा.’
मुनाफा 71 प्रतिशत :
पीएसएल-7 का मुनाफा बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया। प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने 900 मिलियन पाकिस्तानी रुपए के आसपास कमाई की।
फाइनल मुकाबला :
फाइनल मुकाबले में अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज की 46 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवरों में 180/5 रनोंं का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। मुल्तान सुल्तान्स की टीम 19.3 ओवरों में 138 रनोंं पर सिमट गई।