Telegram

Telegram हुआ अपडेट

Technology Top News

टेलीग्राम अपडेट में कुछ नई फीचर्स को ऐड किया गया है। जैसे : डाउनलोड मैनेजर, रिडिजाइन लॉगिन फ्लो, लाइव ब्रॉडकास्ट का सपोर्ट और दूसरे फीचर्स जारी किए गए हैं।

1 .डाउनलोड मैनेजर : 

Telegram 2 GB की फाइल को शेयर करने की सुविधा देता है। इसके साथ-साथ अब यूजर्स को फाइल डाउनलोड होते समय एक नया आइकन सर्च बार में दिखेगा। इससे वो डाउनलोड मैनेजर को एक्सेस कर सकते हैं जहां पर वो सभी डाउनलोड होने वाले फाइल्स को देख सकते है।

2 .New Attachment Menu :
नये मेनू में मल्टीपल फाइल्स को सेलेक्ट करके सेंड कर सकेंगे। इस मेन्यू को टॉप पर दिए selected पर टैप करके एक्सेस किया जा सकता है। इसका प्रीव्यू देखा जा सकता है। ट्रांसपैरेंसी इफैक्ट को भी पेश किया है।

3 .Redesigned login flow और Phone number links :
Android और macOS-बेस्ड ऐप के लिए Redesigned login flow जारी किया जा रहा है। यूजर्स अपनी प्रोफाइल के लिए यूनिक नेम क्रिएट कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें सेटिंग पेज पर जाना होगा। इससे यूजर अपनी प्राइवेसी के लिए फोन नंबर की जगह यूजर नेम सर्च कर सकते हैं।

4 .Live streaming with other apps :
यूजर् स्ट्रीमिंग टूल के जरिए ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं। इसके लिए वो OBS Studio और XSplit Broadcaster टूल का यूज कर सकते हैं।

5 .नए t.me पेज :
कंपनी ने t.me लिंक्स भी प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। इससे यूजर्स प्रोफाइल, पोस्ट या पब्लिक चैनल्स को अपने ब्राउजर पर बिना Telegram के लिए साइन अप किए भी देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *