मेलबर्न । मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए पूल-बी के अहम् मुकाबले में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए विश्व कप में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दी । भारत के 307 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।
शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाये। अजिंक्य रहाणे ने भी विस्फोटक पारी खेलते हुए 79 रन बनाये।
वेएन पार्नेल 17 रन बनाकर नाबाद लौटे । अंतिम विकेट इमरान ताहिर के रूप में गिरा , जो 8 रन बनाकर रविन्द्र जडेजा के शिकार बने । भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाद रविचंद्रन अश्विन रहे , जिन्होंने 10 ओवरों में 41 रन देकर 3 विकेट झटके । मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा के कहते में दो – दो विकेट गए , जबकि एक विकेट रविन्द्र जडेजा के कहते में गया । दो विकेट रन ऑउट के रूप में गिरे । शिखर धवन को उनके शानदार शतक के लिए मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया |