नई दिल्ली। ओलम्पिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा सहित भारत के चोटी के रायफल निशानेबाजों ने हैनोवर में अंतररास्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीत कर अमेरिका का फोर्ट बेनिंग में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों के पुख्ता सबूत पेश किये।
जर्मन शहर के नेशनल शूटिंग सेन्टर में आयोजित इस टूर्नामेंट में विशव भर के लगभग 1000 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। बीजिंग ओलम्पिक खेलों के स्वरण पदक विजेता बिंद्रा अपनी पसंदीदा दस मीटर एयर रायफल में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों का स्वर्ण जीता जबकि उदयमान निशानेबाज चैन सिंह ने दस मीटर एयर रायफल के टीम वर्ग के अलावा परुषों की 50 मीटर रायफल प्रोन में सोने का तगमा हासिल किया।
दस मीटर एयर रायफल में स्वर्ण जितने वाली टीम के तिसरे सदस्य गगन नारंग थे। नारंग ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता।
उदयीमान अपुर्वी चंदेला ने महिलाओं की एयर रायफल में कांस्य पदक हासिल किया।