सरकारी कार्यो के तहत आधारकार्ड बनवाने अनिवार्य है और उसके तहत पुराने आधारकार्ड में अपडेट की सुविधा जल्दी होगी डाकघरो में इसके तहत डाकघरों में सुविधा का वित्सर्जन किया जायेगा |
सरकार के मुताबिक डाकघरो के कर्मचारियों को ट्रेनिग दी गई है | ट्रेनिंग का काम पूरा होते ही डाकघरो में आधारकार्ड बनवाने के लिए अलग काउंटर बनवाये जायेगे |उसके बाद ईमित्र-केन्द्रो में नहीं जाना पड़ेगा आप डाकघरो में ही बनवा सकते हो | इस सुविधा को लेकर स्थानीय तोर पर कई तैयारियां भी सुरु हो चुकी है | सर्किल मुख्यालयों से आदेश के दौरान डाक कर्मचारियों को प्रशिक्षण की सुविधा दी गई है एक विशेष काउंटर के तहत सेवा लोगो को मुहैया कराई गई है | बैंक और डाकघर में आधार कार्ड और पैन कार्ड भी अनिवार्यता खातों में हो गई है | ग्रामीण और सहरी लोगो को आधार पंजीयन के लिए परेशान न होना पड़े इस लिए सुविधाओं पर कार्य जारी है |
डाकघरो में सुविधा विस्तार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने डाक विभाग को साथ लेकर चलने की योजना बनाई गई दूसरे क्षेत्रों में डाक नेटवर्क बेहतर है खास-तौर पर ग्रामीण इलाकों में उसको ध्यान में रखते हुए यह योजना सुरु की है डाकघर अधीक्षक गोपीलाल माली ने बताया की सेवा का लाभ हर किसी को मिल सके | इसके लिए तैयारिओं को मूर्त रूप देने का प्रयास किया गया है आधार पंजीयन से लेकर अपडेट करने का प्रशिक्षण डाक कर्मचारियों को दिलवाया जा रहा हैं |