bell bottom

सऊदी अरब, कुवैत और कतर में बैन हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’

Bollywood Top News

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम‘ ने रविवार को चौथे दिन 4.40 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। रक्षाबंधन के कारण ‘बेल बॉटम’ का पहले विकेंड का टोटल कलेक्शन करीब 13 करोड़ रुपए हो गया है।

बेल बॉटम‘ ने सिनेमाघरों में 50% ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज-डे 2.75 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने करीब 2.50 करोड़ रुपए कमाए थे। एक्सटेंडेड वीकेंड के पहले शनिवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 3 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई थी।

सऊदी अरब, कुवैत और कतर में बैन हुई ‘बेल बॉटम’: सऊदी अरब, कुवैत और कतर ने फिल्म ‘बेल बॉटम’ में दिखाए फेक्ट्स को गलत बताते हुए बैन कर दिया है। फिल्म सर्टिफिकेशन अथॉरिटी का कहना है कि ‘बेल बॉटम’ में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह फिल्म 1980 के दशक में हुई विमान हाईजैकिंग की सच्ची घटना पर बेस्ड है। इस फिल्म में अक्षय एक रॉ एजेंट के रोल में हैं। फिल्म के दूसरे हाल्फ में अक्षय और उनकी टीम हाईजैकर्स के साथ बातचीत और लड़ाई कर विमान में फंसे 210 लोगों को बचाते हैं।

रियल में 1984 में विमान हाईजैकिंग के इस मामले को UAE मिनिस्टर शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने खुद हैंडल किया था। लाहौर से दुबई पहुंचे इस विमान के हाईजैकर्स को उन्होंने ही पकड़ा था। फिल्म में इन गलत तथ्यों के कारण ही सऊदी अरब, कुवैत और कतर में फिल्म को बैन किया गया है। ‘बेल बॉटम’ को दुनिया भर में 19 सिंतबर को रिलीज किया गया था। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *