मीरपुर (बांग्लादेश)। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में हुए बांग्लादेश और भारत के बीच पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय परियों की बदौलत बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 49.4 ओवर्स में 307 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर दिया।
हालाँकि मैच के दौरान भरी वर्षा के कारन उतार-चढ़ाव की स्थिति बानी रही फिर भी बांग्लादेशी बल्लेबाuजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 300 रनों का लक्ष्य पार कर लिया।
बांग्लादेश की सलामी जोड़ी तमीम इकबाल (60) और सौम्य सरकार (54) ने पहले विकेट के लिए केवल 13.4 ओवर्स में 102 रनों की सजेदारी करके कप्तान मशरेफी मुर्तजा के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया। बीच में बारिश के व्यवधान की वजह से बांग्लादेश ने केवल 23 रनों के अंदर 3 विकेट खो दिए थे लेकिन शाकिब (54), शब्बीर रहमान (41) और नासिर हुसैन (34) की परियों की बदौलत भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने अपने नाम के विपरीत प्रदर्शन किया और 228 रनों पर ढेर हो गयी। भारत की और से भी रोहित शर्मा (63) और शिखर धवन (30) ने पारी की शुरुआत अच्छी की लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने हथियार डाल दिए, हालाँकि सुरेश रैना (40) और जडेजा (32) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी ज्यादा देर तक टिक नही सके और भारतीय टीम 46 ओवर्स में 228 रनों पर ऑल आउट हो गयी।
यह बांग्लादेश में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच था। इसके बाद दो मैच खेलने अभी और शेष है।