संगरिया| रबी फसलों में समन्वित कीट प्रबंधन विषय पर बुधवार को ग्रामोत्थान विद्यापीठ कृषि विज्ञान केंद्र पर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। ग्रामोत्थान विद्यापीठ कृषि विज्ञान केंद्र के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार ने केंद्र की प्रदर्शन इकाइयों हाईटेक नर्सरी, मधुमक्खी पालन, मछली पालन,वर्मी कंपोस्ट, आदि के बारे में किसानों को जानकारी दी। इसके अलावा सहायक कृषि अधिकारियों तथा कृषि पर्यवेक्षकों से संस्था में संचालित जैविक खेती,मुर्गी पालन , मशरूम उत्पादन, डेयरी उत्पादन, मछली पालन, इत्यादि प्रशिक्षणों के संबंध में भी किसानों को सूचित करने के लिए कहा गया ।
इसके बाद किसानों को वैज्ञानिक उमेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण के दौरान समंवित कीट प्रबंधन के सिद्धांत व महत्व को बताते हुए रबी फसलों में लगने वाले कीट व बीमारियों की रोकथाम जैविक विधियों से करने के बारे में बताया। ग्रामोत्थान विद्यापीठ कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण में कुल 21 सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक शामिल हुए | प्रशिक्षणार्थियों को रबी फसलों में खरपतवार प्रबंधन, उर्वरक प्रबंधन तथा जलप्रबंधन के बारे में वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर शर्मा ने जानकारी दी। और लीडरशिप डेवलपमेंट के बारे में वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया।