- जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक आयोजित
- जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय
हनुमानगढ़ । जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला मुख्य संगठन मनोज सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अतिरिक्त मुख्य संगठन संभाग प्रभारी शांतिलाल दाधीच ने उपस्थित सेवादल कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की सेवादल पार्टी में नि:स्वार्थ भाव से अनुशासन में रहकर कार्य करता है । सेवादल कार्यकर्ता को पार्टी भी जिम्मेदारी सौंपती है । उसे नि:संकोच निर्वाह करने में नहीं घबराता ।
उन्होंने कहा की वर्तमान भाजपा सरकार की विफलताओं को घर-घर पहुचाने का जिम्मा सेवादल कार्यकर्ताओं का है वह भाजपा की कमजोरियों को उजागर करें । उन्होंने कहा की सता में आते ही भाजपा ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए । भाजपा झूठ की बुनियाद पर सता में आई । भाजपा से आमजन दुखी है ।प्रदेश संगठन मंत्री व जिला प्रभारी अजब सिंह खीचड़ ने कहा की सेवादल पार्टी की गुप्तचर शाखा भी है जो हर गतिविधियों को पार्टी तक पहुचाने में मदद करती है । जिला महिला संगठन अमरजीत कौर ने सेवादल में महिलाओं की भागीदारी में भूमिका पर जोर देते हुए कहा की महिला ही घर – घर जाकर पार्टी के लिए प्रचार – प्रसार कर अहम भूमिका अदा करती है ।
रावतसर ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा , हनुमानगढ़ देहात ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह चान्दडा, उपप्रधान अमरसिंह सिहाग, ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष गुरदीप चहल, कच्ची बस्ती प्रदेश संयोजक सौरभ राठौड़, अल्प संख्यक विभाग जिलाध्यक्ष रफीक लोदी, पूर्व प्रधान जगदीश मेघवाल, जिला संगठक गंगाराम बैनीवाल ने भी बैठक को सम्बोधित किया |