नई दिल्ली ।
दिल्ली में हवा का रुख साफ है, यहाँ भाजपा की सरकार बनने वाली है । यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंबेडकर नगर में आयोजित रैली में जनता को कही । उन्होंने कहा की हमे दिल्ली को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाना है ।
मोदी ने कहा की इतना जनसमूह तो लोकसभा के चुनाव में भी एकत्रित नहीं हुआ जितना यहाँ हुआ है, तब भी हमें जीत गए । इस बार की भीड़ देखकर हमारा दिल गदगद हो गया । हम ऐसा विकास करना चाहते है ,जिसमे गरीबो की जिंदगी में बदलाव आए । उन्होंने कहा की आप हमें आशीर्वाद देकर भाजपा की सरकार बनाइए । जनता की आवाज ईश्वर की आवाज होती है, मुझे जनता की आवाज सुनाई दे रही है, भाजपा की जीत होगी । आज हमारे देश का नाम पूरी दुनिया में सामान के साथ लिया जा रहा है । पूरी दुनिया भारत को लोहा मानने लगी है । हमारी देश की जनता के भारत की विश्व में जय जयकार हो रही है । उन्होंने कहा के दिल्ली में अस्थिर सरकार से विकास रुक गया । पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तो दिल्ली के विकास का पहिया रुकेगा नहीं ।
प्रधानमंत्री ने कहा की विपक्ष को इस बात की हैरानी है की एक गरीब माँ का बेटा कैसे भारत का प्रधानमंत्री बन गया । उन्होंने कहा की आम आदमी जनता पार्टी का कच्चा चिठ्ठा खुल गया है । प्रधानमंत्री ने कहा की चुनाव आते है और संपन्न हो जाते है । लेकिन देशवासियो को बांटने का काम नहीं करना चाहिए । देश की एकता पर आंच नहीं आने देना चाहिए । उन्होंने कहा की हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है । मोदी ने कहा की मेरी राजनीति का एक ही मकसद है , एक ही मंतर है वो है विकास |