श्रीगंगानगर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर बाहरवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं वीरवार से शुरू हो गयी। परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.30 बजे रखा गया है। जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर पहुँच गए थे। मल्टीपरपज स्कूल, मटका चौक, गर्ल्स स्कूल, डीएवी स्कूल आदि बड़े परीक्षा केन्द्रों के बाहर भी छात्रों का जमावड़ा लगा रहा। परीक्षा से पहले विद्यार्थी एक दूसरे के साथ संभवित प्रश्नों पर बातचीत करते दिखे, वहीँ परीक्षा के बाद स्कूलों से बाहर निकलते समय भी प्रश्न पत्रों की ही चर्चा चल रही थी। परीक्षा अच्छी होने वालों के चेहरों पर ख़ुशी थी और वे चकते हुए बातचीत कर रहे थे, वहीँ सवालों के उत्तर न दे पाने वाले विद्यार्थी मायूस दिखे।
परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के उड़नदस्तों ने कई स्कूलों में आकस्मिक जांच की। उन्होंने विद्यार्थियों की बाकायदा तलाशी लेकर देखा की कोई विद्यार्थी नक़ल करने के लिए पर्चियां या कोई अन्य साधन तो नही लाया। नक़ल रोकने के लिए ही कुछ स्कूलों में तो विद्यार्थियों को क्लिप बोर्ड भी नही ले जाने दिया गया।
हनुमानगढ़। राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं वीरवार से शुरू हुई। प्रथम दिन बाहरवीं कक्षा के अंग्रेजी विसय का पेपर हुआ। जिले भर में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। कहीं से भी नक़ल का कोई मामला सामने नही आया। परीक्षा को लेकर नक़ल रोकने के लिए गठित फ्लाइंग टीमों ने परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण किया। सभी जगह व्यवस्था सुचारू रूप से पाई गयी। अंग्रेजी विषय का पेपर सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ जो पौने बारह बजे तक चला। इस बार जिले में बाहरवीं परीक्षा के लिए 25 हजार 264 विद्यार्थी नामांकित थे। सात अप्रैल तक चलने वाली बाहरवीं की परीक्षा के तहत शुक्रवार को हिंदी का पेपर होगा। वहीँ दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू होंगी जो 30 मार्च तक चलेगी।