मुंबई। हिंदी सिनेमा के बॉक्स ऑफ़िस पर शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म पैड मैन ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन 10 करोड़ रूपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है। आज फिल्म रिलीज़ का दूसरा दिन है। आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म पैड मैन ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 10 करोड़ 26 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। ये फिल्म की कुछ हद तक अच्छी शुरुआत है। इस गंभीर विषय पर जिस तरह लोगों की सोच में धीरे धीरे परिवर्तन आ रहा है, उससे माउथ पब्लिसिटी के जरिये फिल्म को अच्छा फायदा हो सकता है। फिल्म पैड मैन, महिलाओं की माहवारी के दौरान होने वाली उस तकलीफ़ के ख़िलाफ़ एक मुहिम है।
बॉक्स ऑफ़िस पर इस विषय को उठा कर ही अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस की आधी जंग जीत ली है। ये फिल्म उस अरुणाचलम मुरुगनाथम की ज़िंदगी पर आधारित है , जिन्होंने हाइजनिक और सस्ते नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई और फिर उसे लोगों तक पंहुचाया। वहीँ फिल्म के बजट की बात की जाये तो फिल्म पैड मैन का बजट करीब 90 करोड़ रूपये है जिसमें प्रिंट एंड पब्लिसिटी के 15 करोड़ रूपये भी शामिल हैं। अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों के हिसाब से पैड मैन का पहले दिन का कलेक्शन थोड़ा कम आया है लेकिन उम्मीद के मुताबिक फिल्म की अच्छी शुरुआत है। बात करें तो पैड जैसा विषय ही उठाना अपने आप में बहुत बड़ा कार्य है। अगर अक्षय कुमार और उनकी टीम की इस फिल्म की वजह से लोगों की शर्म और झिझक को ख़त्म कर सकें तो ये उनके लिए एक बहुत बड़ी जीत होगी। अनुमान के मुताबिक ये फिल्म आने वाले दिनों में भी अच्छा कलेक्शन करेगी।