Campaign-Sangaria

मिलावटखोरों के खिलाफ होगा अभियान

Press release Top News

हनुमानगढ़ | दूध में मिलावट करने वालो की अब खैर नहीं है राज्य सरकार इसके खिलाफ अभियान शुरू कर रही है इसके लिए पिछले दिनों जयपुर में हुई कॉन्फ्रेंस में भी प्रदेश के कलेक्टरों को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आदेश जारी किए थे | तीन वर्षो से यह जानकारी केंन्द्र सरकार के उपलक्ष में टाउन में आयोजित किया गया| उसके साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जिला प्रभारी और सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान दी| पिछले दिनों गंगमूल डेयरी के कैटर से दूध चोरी कर मिलावट करने के प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने की बात पर अजय किलक ने यह कहा की यह मामला उसके ध्यान में चुका है इस प्रकरण पर निष्पक्ष जाँच होगी उन्होंने कहा की मिलावट के खिलाफ सीमावर्ती इलाकों के खाद्य विभाग के सहयोग में अभियान शुरू किया| ग्राम सेवा सहकारी समितिओ में बढते गबन के मामलो के सवाल पर प्रभारी मंत्री का कहना था| कि हालाँकि समितियों के मामलो में सरकार का हस्तक्षेप न है| लेकिन जल्द ही सरकार भी समितियों के मामलो पर हस्तक्षेप कर सकेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *