Bajrangi Bhaijaan Sangaria.org

चीन में ‘बजरंगी भाईजान’ ने ‘दंगल’ को पछाड़ा, पहले दिन जबरदस्त कमाई

Bollywood

मुंबई : ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म भारत में 2015 में रिलीज़ हुई थी और उस साल की सबसे कामयाब फ़िल्म रही थी। इस फिल्म ने भारत में 320 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म कबीर ख़ान द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म छह साल की पाकिस्तानी बच्ची को उसके देश छोड़ने जाने की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

हाल ही में होली के अवसर पर ‘बजरंगी भाईजान’ को चीन में भी रिलीज़ किया गया। जहां इस फिल्म ने पहले दिन ही धमाल मचा दिया। ‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन में कमाई के मामले में पहले दिन ही आमिर ख़ान की ‘दंगल’ फिल्म को पछाड़ दिया। चीन में 2 मार्च को 1700 स्क्रींस पर ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म रिलीज़ की गयी। जहां इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फ़िल्म ने चीन में पहले दिन 2.8 मिलियन डॉलर (लगभग 18.4 करोड़) रुपए की कमाई की है। इससे पहले आमिर ख़ान की ‘दंगल’ ने चीनी बॉक्स ऑफ़िस पर 14.67 करोड़ की ओपनिंग की थी। ‘दंगल’ ने लगभग 1200 करोड़ का बिज़नेस चीन में किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *