Corona vaccine

कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज 11/01/22

Covid Top News

तीसरी लहर के खतरे के बीच बूस्टर डोज लगवाना अति आवश्यक है । आज से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 प्लस लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी।

कौन सी वैक्सीन लगेगी?
जो भी लोग बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं, उन्हें वहीं वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो खुराक उन्हें मिल चुकी है। अगर आपको कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं तो बूस्टर भी कोविशील्ड की ही लगने वाली है.

रेजिस्ट्रेशन ?

बूस्टर डोज लगवाने वाले लोगों को दोबारा रेजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे Cowin ऐप पर अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं या सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर भी टीका लगवा सकते हैं।

9 महीने बाद लग सकती है बूस्टर डोज़ :
अगर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 9 महीने पहले लगी है, तो आप तीसरी डोज के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर 9 महीने से कम हुआ है तो बूस्टर डोज अभी नहीं लगेगी।

सर्टिफिकेट :
अगर आपकी उम्र 60 प्लस है और आप दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित हैं तो आपको बिना किसी रेजिस्ट्रेशन या सर्टिफिकेट के वैक्सीन लग जाएगी। तीसरी डोज लेने से पहले डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है। सर्टिफिकेट का मतलब डॉक्टर की कोई पर्ची या फिर प्रिसक्रिप्शन से है जिसकी टीकाकरण के दौरान जरूरत नहीं पड़ेगी।

बूस्टर डोज के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट मिलेगा?
वैक्सीन की तीसरी डोज के बाद हमेशा की तरह एक सर्टिफिकेट रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर दिया जाएगा।

क्या हेल्थ केयर वर्कर्स के परिवार को भी बूस्टर लग सकती है?

सक्रिय रूप से कोरोना काल में अस्पतालों में या फिर बाहर अपनी ड्यूटी दे रहे फ्रंटलाइन और हेल्थ केयर वर्कर्स को बूस्टर या फिर प्रीकॉशन डोज दी जाएगी।

आवश्यक डाक्यूमेंट्स :
वैक्सीनेशन सेंटर पर वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक पहचान पत्र लेजाना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *