संगरिया | गांव सालीवाला की तीन बेटियों ने छह लाख स्कॉलरशिप लेकर नाम रोशन किया है। प्रियंका बांगड़वा पुत्री रणवीर बांगड़वा तथा उनके छोटे भाई शीशपाल बांगड़वा की दो बेटियां अनीता व पूनम बांगड़वा को दो-दो लाख रुपए की स्कॉलरशिप का चेक प्रदान मिला। रोल बाल स्केटिंग में बांग्लादेश व साउथ अफ्रीका में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर राजस्थान सरकार ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पांच जनवरी को स्कॉलरशिप का चेक दिया। रणवीर ने बताया कि तीनों बेटियों ने इस खेल की शुरुआत शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल श्रीगुरुसर मोडिया से की थी।