श्रीगंगानगर । एक निजी स्कूल को मान्यता दिलवाने के नाम पर 4000 रूपए की रिश्वत ले रहे सर्व शिक्षा अभियान के एक अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बीकानेर में शुक्रवार दोपहर को हनुमान हत्या क्षेत्र में हुई इस कार्यवाही में पकड़ा गया सर्व शिक्षा अभियान का सहायक परियोजना समन्वयक नानुराम बुदेला है, जिसने स्कूल संचालक पंकज साईं से 10 हज़ार रूपए में सौदा तय किया था। शुक्रवार को वह 4 हज़ार रूपए की पहली किश्त वसूल कर रहा था।
ब्यूरो के इंस्पेक्टर संजीव स्वामी ने बताया कि स्कूल के संचालक पंकज साईं ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। सत्यापन करवाए जाने पर शिकायात सही पाई गयी। सर्व शिक्षा अभियान में सहायक परियोजना समन्वयक नानुराम बुदेला को दोपहर 2.15 बजे जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) के कार्यकाल में पंकज साईं से चार हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
पंकज साईं इस नये शिक्षा सत्र से ड्यू स्कूल के नाम से स्कूल खोलने जा रहा है। स्कूल के रजिस्ट्रेसन नंबर तथा मान्यता के लिए उसने आवेदन किया हुआ है।
इंस्पेक्टर स्वामी के अनुसार, नानुराम ने रजिस्ट्रार के ऑफिस से रजिस्ट्रेसन करवा लेने तथा जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यकाल से मान्यता दिलवाने की एवज में 10 हज़ार की रिश्वत मांगी थी। इसमें पहली किश्त के 4000 रूपए लेते हुए वह पकड़ा गया। नानुराम चुरू का निवासी है। उसके निवास पर भी ब्यूरो की एक टीम तलाशी लेने पहुँच गयी है। नानुराम की सरकारी नौकरी लगभग 10 वर्ष की हो गयी है। शनिवार को उसको ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। नानुराम के पकडे जाने से शिक्षा विभाग कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।