Elon Musk

Elon Musk :ट्विटर के नए सीईओ

Top News

 

सोशल मीडिया में प्रसिद्ध ट्विटर को खरीदने के बाद अब Elon Musk ,कोका कोला खरीदने की तैयारी में है। इन दिनों Elon ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते है।

ट्विटर :

Musk ने Twitter को खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर खर्च किए। ट्विटर को खरीदने के बाद ऐलन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है। ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां पर मानवता के भविष्य पर चर्चा होती है।

Elon की सोच :

Elon ट्विटर को और भी बेहतर नए फीचर्स के साथ बनाना चाहते है। वो इसके अल्गोरिदम को ओपन सोर्स रखकर विश्वास को बढ़ाना चाहते हैं।एलन मस्क ने ट्वीट किया, ट्विटर डायरेक्ट मैसेज के पास सिग्नल की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्शन होना चाहिए। ताकि कोई भी आपके मैसेज की जासूसी या है हैक न कर सके।

Elon Musk

कोका कोला की स्थापना :

कोका  कोला कंपनी की स्थापना अमेरिका के जॉर्जिया में मई 1886 को हुई थी। John Pemberton ने इसे बनाया था। 1887 में 2300 डॉलर की कीमत में आसा ग्रिग्स कैंडलर ने इसे खरीद लिया था , आज 200 से ज्यादा देशों में कोका कोला कंपनी मौजूद है। दुनियाभर में करीब 900 से ज्यादा प्लांट हैं। 7 लाख कर्मचारी कंपनी में काम करते हैं। कोका कोला की कुल नेट वर्थ 19.80 लाख करोड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *