energy-drinks

एनर्जी ड्रिंक हो सकते हैं जानलेवा

Top News

लुधियाना। वर्तमान दौर में विभिन्न प्रकार के एनर्जी ड्रिंक्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुछ देशों ने इस पर रोक लगा दी है तो कुछ ने चेतावनी छापने को कहा है। वहीँ भारत में एनर्जी ड्रिंक का बाजार बहुत तेजी से फल-फूल रहा है। यह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।
विशेषज्ञों के अनुसार इसका अधिक सेवन जानलेवा हो सकता है। जहां पहले एनर्जी ड्रिंक कैफीन युक्त आते थे वहीँ अब बाजार में अल्कोहोल कैफीन के मिश्रित पेय भी उपलब्ध है। पंजाब सरकार की लैब द्वारा अभी तक के लिए सैंपलों की गंभीरता से जांच नही की गयी है और न ही सेहत विभाग द्वारा एनर्जी ड्रिंक के सम्बन्ध में कोई मुहीम शुरू की गयी है। सूत्रों के अनुसार कुछ सैंपल जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित सरकारी लैब में भेजे गए थे जिन्हे पास कर दिया गया है।

एनर्जी ड्रिंक के खतरे
विशेषज्ञों के अनुसार 2 से अधिक ड्रिंक लेने पर यह सेहत के प्रति नुकसानदायी हो सकता है। गर्भवती महिलाओं, बच्चे को दूध पिलाने वाली माताओं व 16 साल से काम उम्र के बच्चों को एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन नही करना चाहिए।
एल्कोहोल के साथ कैफीन मिश्रित ड्रिंक के बारे में माहिरों का कहना है की यह बेहद घातक सिद्ध हो सकता है क्योंकि कैफीन उत्तेजक होती है और अल्कोहोल डिप्रेसेंट होती है और दोनों का असर एक दूसरे के विपरीत होता है, जो दिल पर घातक असर करता है। इसका सेवन करने से व्यक्ति के व्यहार में परिवर्तन, हिंसक होना, वजन काम होना तथा गर्भवती महिलाओं में गर्भपात अथवा मृत्यु तक हो सकती है।

क्या कहते है विशेषज्ञ
लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ. संदीप पूरी ने बताया कि एनर्जी ड्रिंक में कैफीन चीनी की मात्र काफी अधिक होती है जिससे की निरंतर सेवन से इसकी आदत पद जाती है। उन्होंने कहा की जो लोग पहले से मेडिकल सुपेर्विसिओं में है जैसे ब्लड प्रैशर, मदुमेह, थाइराइड व ह्रदय रोग आदि की दवा ले रहे है उन्हें कई प्रकार की समस्याएं हो सकती है, जिसमे सर दर्द, माइग्रेन, घबराहट, उत्तेजना आदि शामिल हैं। अल्कोहोल युक्त कैफीन मिश्रित ड्रिंक हार्ट के लिए ठीक नही। देश में इसकी कड़ी जांच व मापदंड तय करने की जरुरत है। बच्चों को एनर्जी ड्रिंक बिलकुल नही देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *