Sangaria-news-marksheet

नवनिर्वाचित सरपंचों के खिलाफ मामले दर्ज

Political Top News

शैक्षणिक योग्यता को लेकर उठाए सवाल

रावतसर। ग्रामपंचायत सरदारपुरा खालसा के निर्वाचित सरपंच के खिलाफ फर्जी अंक तालिका के आधार पर चुनाव लड़ने के आरोप में जरिये इस्तगासा मुकदमा दर्ज किया गया है। सरदारपुरा खालसा निवासी जगदीश पुत्र भादर राम ने इस्तगासे में बताया कि ग्राम पंचायत के चुनावों में ग्राम पंचायत सरदारपुरा खालसा के निर्वाचित सरपंच जमना देवी पत्नी रामकुमार बाजीगर ने शैक्षणिक योग्यता   की फर्जी अंक तालिका लगाकर चुनाव आयोग को गुमराह किया है। इस सम्बंद में सरदारपुरा खालसा के ग्रामीणो व जगदीश पुत्र भदर राम ने एक परिवाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमानगढ़ को फर्जी अंक तालिका देकर नवनिर्वाचित सरपंच के प्रमाण पत्रो की जांच करने की मांग की है।

इस्तगासे में बताया गया है कि ग्राम पंचायत सरदारपुरा खालसा से जमना पत्नी रामकुमार पुत्री जेठाराम जाति बाजीगर ने आवेदन के साथ 8वीं कक्षा की अंक तालिका सलग्न की थी। जिसमे स्वयं को अवाम एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी, वीपीओ उमरा तहसील नगीना जिला मेवात हरियाणा, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से 8वीं पास होना बताया गया है। जो अंक तालिका पेश की गयी है जो कूटरचित एवं जाली है।

जमना नरेगा के आवेदन व ओबीसी बैंक चाईया में लेनदेन करते वक़्त भी अंगूठा ही लगाती है। शैक्षणिक योग्यता में आठवीं पास हने का दवा करने वाली जमना देवी कभी भी शिक्षा प्रपात करने के लिए उमरा गाँव नही गयी। और न ही परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नाम, पढ़ाई की समय अवधि अंकित न होने के साथ अधिकारी के नाम पद व हस्तक्षार भी नही है। इस सम्बंद में बताते हुए उन्होंने कहा कि आरटीआई के तहत प्राप्त की गयी अंक तालिका की छाया प्रति में साफ़ साफ़ लिखा हुआ है कि उन्होंने जमना पुत्री जेठाराम के नाम से आठवीं पास का कोई भी सेटिफिकेट जारी नही किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *