Beti Bachao Beti Padhao Sangaria.org

हनुमानगढ़ : ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को लेकर निकाली बाइक रैली

Local News Top News

हनुमानगढ़ : ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को लेकर हनुमानगढ़ जंक्शन में सोमवार को बाइक रैली निकाली गई। इस बाइक रैली में राजस्थान कॉलेज, एनपीएस स्कूल, सरस्वती कॉलेज, बेबी हैप्पी कॉलेज, गुरु हरिकृष्ण स्कूल, एसकेडी कॉलेज आदि कई स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। इस रैली को कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और एसपी यादराम फांसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह बाइक रैली जंक्शन स्थित स्टेडियम से रवाना हुई और अंबेडकर चौक, राजीव चौक होते हुए भगत सिंह चौक पंहुची। इस रैली का समापन आशीष सिनेमा के पास किया गया।

इस रैली की ख़ास बातें यह रही कि सभी विद्यार्थियों ने हेलमेट पहनकर ये रैली निकाली। कलेक्टर और एसपी ने खुद की सरकारी गाडी में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का लोगो लगाया। इनके अलावा कई और भी लोग इस रैली में शामिल हुए। जैसे- एसडीएम सुरेंद्र पुरोहित, प्रवेश सोलंकी, थाना इंचार्ज अनिल चिंदा, महिला सुपरवाइजर रजनी, एसआई चंद्रभान, महिला अधिकारिता की उपनिदेशक शकुंतला चौधरी, मधु महाजन, कंप्यूटर ऑपरेटर निशा आदि। इस कार्यक्रम का सिलसिला 8 मार्च यानी महिला दिवस तक शुरू रहेगा। वहीँ आज सरकारी स्कूलों में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का लोगो भी बनवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *