Harbhajan and Geeta

हरभजन और गीता ने बेटे को दिया इतना प्‍यारा नाम, ‘जोवान सिंह ‘

Bollywood Top News

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को कुछ महीनों पहले पुत्र रतन की प्राप्ति हुई है ।उन्होंने अपने बेटे को बड़ा ही प्‍यारा नाम दिया है। इससे पहले उनकी एक बेटी भी है।
उनकी पत्नी गीता बसरा दूसरी बार मां बनी हैं और इस बार उन्‍होंने बेटे को जन्‍म दिया है। डिलीवरी के बाद इंस्‍टाग्राम पर गीता ने अपने बेबी बॉय का नाम अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

गीता ने अपने दोनों बच्चो के साथ फोटो शेयर की है। उसमे वह काफी खुश दिखाई दे रही है।
इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में गीता ने लिखा ‘इंट्रोड्यूसिंग हीर का वीर – जोवान वीर सिंह प्‍लाहा’। इस पोस्‍ट को देखकर उनके फैंस ने उन्‍हें शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी हैं।
फैंस को हरभजन के बेटे का नाम ‘जोवान सिंह ‘ काफी पसंद आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *