मिताली राज ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेस के कारण हमेशा ही टॉप रैंक हासिल की है। हमेशा की तरह मिताली ने इस बार भी आईसीसी कि हालिया वनडे रैंकिग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया हैं मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैंचों कि सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप किया है।
शानदार प्रदर्शन ने मिताली राज दो वनडे मैंचों मे 72 और 59 रनो की पारी खेली। तीसरे मुकाबले मे उनकी नाबाद 75 रन कि पारी बदौलत भारत मैच जीतने में सफल रहा।
2018 में हासिल किया था शीर्ष स्थान 2018 में मिताली ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। 2005 में पहली बार रैंकिग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था।
उस समय पोटचेफस्ट्रुम में विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 91 रन बनाए थे ।
भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अतिंम दो वनडे मे 44 और 19 रन कि पारी खेली जिससे वह 49 वे स्थान की लम्बी छलांग के साथ 71वें पायदान पर पहुच गई हैं गेदंबाज झुलन गोस्वामी 53 वें स्थान पर हैं आलराउडर दीप्ति शर्मा 12 वें स्थान पर पहुच गई हैं। अंतिम मुकाबले में 47 रन देकर तीन विकेट बनाए।