India vs South Africa Sangaria.org

IND vs SA : दूसरे टी-20 में द. अफ्रीका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से दी करारी मात

Sports

सेंचुरियन: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया जिसमे साउथ अफ्रीका ने भारत को छ: विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हो गई है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। कप्तान कोहली भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर वो भी आउट हो गया। इनके बाद सुरेश रैना (30) और शिखर धवन (24) ने भारतीय पारी को संवारने का काम किया इनके आउट होने के बाद मनीष पांडे के शानदार अर्धशतक और धोनी की आतिशी पारी की मदद से भारत 188 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाया। मनीष पांडे ने 48 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों के साथ नाबाद 79 रन बनाए और लंबे अर्से के बाद धोनी के बल्ले से टी20 अर्धशतक भी निकला और वो अपने पुराने रंग में भी नज़र आए, धोनी ने अपनी आतिशी पारी में 28 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली। इस तरह भारत ने अपनी पारी में 188 रन बनाये और अफ्रीका को 189 रनो का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका ने 8 गेंद पहले ही मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा हाइनरिक क्लासेन का जिन्होंने 69 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया और मैच को अफ्रीका की झोली में डाल दिया। इनके आलावा कप्तान जे पी डुमिनी ने (नाबाद 64) रन बनाये और टीम को जीत दिलाई। गेंदबाजी में भारत के तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनर युजवेन्द्र चहल तक सबकी पिटाई हुई। चहल ने इस मुकाबले में चार ओवर में 64 रन लुटाए। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर है और अगला मैच काफी रोमांचक रहने वाला है। जो 24 फरवरी को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *