INDIA vs SOUTH AFRICA : हाल ही में भारत ने साउथ अफ्रीका से एकतरफा वनडे सीरीज़ जीत कर साउथ अफ्रीका के खेमे को हला दिया है। साउथ अफ्रीका टीम के कोच ओटिस गिब्सन को इस हार से विश्व कप की चिंता सताने लगी है। विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ मिली एकतरफा हार से कोच गिब्सन निराश हैं। भारत के स्पिनरों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की पोल खोल दी है। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार माने जाने वाले मैदानों पर भारत के कलाई के जादुगरों ने पांच मुकाबले में 30 विकेट झटक कर पहली सीरीज जीत की कहानी लिखी | भारत के पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर हैं युजवेन्द्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव। इनके सामने कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। जिससे अफ्रीकी खेमे को विश्व कप की चिंता सताने लगी है।
पांचवें वनडे में भारत ने 73 रन से जीत हासिल करके साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर पहली सीरीज जीती है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने छह मैचों की में सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त बना ली है। स्पिन के आगे बल्लेबाजों का हाल देख कर अफ्रीकी कोच गिब्सन ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड में विश्व कप में भारत के कलाई के स्पिनर चहल और कुलदीप फायदेमंद हो सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि भारत के स्पिनर चहल और कुलदीप वे भले ही कहीं भी गेंद स्पिन करा सकते हों लेकिन हमारे पास इससे निपटने की कला सीखने के लिये पूरा साल बचा है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड में गेंद इतनी स्पिन करेगी.’’