ind_vs_nz-sixteen_nine

भारत vs न्यूजीलैंड : मैच में हुई धोखेबाजी

Local News

न्यूजीलैंड के एक बॉलर द्वारा धोखेबाजी के कारण न्यूजीलैंड टीम के कप्तान का सिर शर्म से झुक गया। इस पर अंपायर ने बॉलर को डांट लगाई।
यह घटना कानपुर में पहले दिन के मैच में हुई।

इस बॉलर ने की धोखेबाजी :
भारतीय पारी के 77वें ओवर में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल नेगेटिव लाइन पर बॉलिंग कर रहे थे। तब क्रीज पर श्रेयस अय्यर मौजूद थे और एजाज पटेल उन्हें लगातार लेग साइड की तरफ गेंद फेंक रहे थे। यह देखकर अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को चेतावनी दे डाली। विलियमसन ने एजाज को समझाया। इसके बाद ओवर की आखिरी बॉल एजाज ने सही डाली।

अंपायर ने सबके सामने ली खबर :
इस तरह की गेंदबाजी देख मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने केन विलियमसन के पास पहुंच कर एजाज पटेल की बॉलिंग की शिकायत करते हुए कप्तान की भी क्लास लगा दी।

ध्यान भंग करना चाहता था ये बॉलर :
अंपायर की डांट के बाद केन विलियमसन ने अपने गेंदबाज एजाज पटेल से बातचीत की जिसके बाद लाइन लेंग्थ में बदलाव किया। पटेल श्रेयस अय्यर दूसरी टीम का ध्यान भंग करने की कोशिश कर रहे थे जिससे वे ज्यादा रन न बना सके।

भारत का स्कोर 258/4 :
भारत ने पहले दिन 84 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर (75) और रवींद्र जडेजा (50) अर्धशतक लगाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। दोनों के बीच 208 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने तीन सफलताएं अपने नाम कीं। टिम साउदी को एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *