केएल राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया। रविवार को मुकाबले के पहले दिन राहुल ने नाबाद 122 ठोक डाले। पहले दिन भारत ने तीन विकेट पर 272 रन बनाए ।
केएल राहुल ने अबतक छह देशों में टेस्ट मैच खेले हैं और सभी जगह उन्होंने शतक जमाए हैं। केएल राहुल के टेस्ट करियर का यह सातवां शतक है। साउथ अफ्रीका से पहले वे भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज में शतक लगा चुके हैं। राहुल ने सर्वाधिक दो शतक इंग्लैंड में लगाए हैं।
KL राहुल के टेस्ट शतक-
ऑस्ट्रेलिया VS सिडनी 110 रन
श्रीलंका VS कोलंबो 108 रन
विंडीज VS किंग्सटन 158 रन
इंग्लैंड VS चेन्नई 199 रन
इंग्लैंड VS ओवल 149 रन
इंग्लैंड VS लॉर्ड्स 129 रन
साउथ अफ्रीका VS सेंचुरियन 122 रन
10वें भारतीय बल्लेबाज:
केएल राहुल साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट शतक लगाने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, प्रवीण आमरे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, वसीम जाफर, कपिल देव, चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग शतक लगा चुके है। तेंदुलकर पांच और विराट कोहली दो बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक लगा चुके है।
केएल राहुल बतौर ओपनर शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले वसीम जाफर ने 2007 के केपटाउन टेस्ट में 116 रनों की पारी खेली थी। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर भी बन गए हैं।
मयंक के साथ की साझेदारी :
KL राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 117 रनों की पार्टनरशिप की। साउथ अफ्रीकी धरती पर किसी भारतीय ओपनर्स की टेस्ट मैच में यह शतकीय साझेदारी रही। 2006-07 के दौरे पर वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने 153 रनों से यह उपलब्धि हासिल की थी।
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 2010-11 सीरीज में 137 रनों से यह कारनामा किया था।