INDIA vs SOUTH AFRICA T20 Sangaria.org

INDIA vs SOUTH AFRICA पहले T-20 में भारत की शानदार जीत, भारत 1-0 से आगे

Sports

जोहानसबर्ग : भारत और अफ्रीका के बीच पहला T20 मैच कल खेला गया जिसमे भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत हासिल कर ली है। इस मैच को जीतकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत का श्रेय भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी और शिखर धवन की अर्द्धशतकीय पारी को जाता है।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी ड्युम्नी ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 204 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की और से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत 203 रनों का स्कोर बना पाया। इनके आलावा रोहित शर्मा ने 9 गेंदों पर 21 के निजी स्कोर आउट हो गए, टी-20 क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे रैना भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और मात्र 7 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली (26), मनीष पांडे (नाबाद 29), महेंद्र सिंह धोनी (16) और हार्दिक पांड्या 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 175 का स्कोर ही बना पायी। दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हैंडरिक्स ने 70 रन बनाये और फरहान बेहरादीन (39) पर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बाकि कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इसके साथ ही भुवी T20 में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए है। भुवनेश्वर के अलावा उनादकट, पांड्या और चहल को एक-एक सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *