rohit_kohli

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा : वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे कोहली, टेस्ट से चोटिल रोहित बाहर

Entertainment

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा सुर्खियों में है। टेस्ट सीरीज से उप-कप्तान रोहित शर्मा के बाहर और अब वनडे सीरीज से विराट कोहली भी बाहर हो गए हैं। यह टीम इंडिया के लिए तनाव की स्थिति है।

11 जनवरी को विराट कोहली की बेटी वामिका का पहला बर्थडे है और वो उसे अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं इसलिए वे वनडे सीरीज से बाहर हो गए है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा और यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा इसलिए इस टेस्ट के बाद विराट वनडे सीरीज के वक्त अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं।

कप्तानी से हटाने पर बवाल :

विराट कोहली को कप्तानी से हटाने और रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने के बाद इस तरह की खबरें आना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुभ संकेत नहीं है।

सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट को टी-20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद सेलेक्टर्स और बोर्ड ने एकसाथ मिलकर यह फैसला लिया कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान नहीं रखे जा सकते हैं, इसलिए रोहित को टी-20 और वनडे की कप्तानी दी गई।

रोहित शर्मा ,टेस्ट सीरीज से बाहर हुए :
रोहित शर्मा 3 हफ्ते के लिए मैदान से दूर हो गए हैं। टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह गुजरात के बल्लेबाज प्रियंक पंचाल को शामिल किया गया है.

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज :

टीम इंडिया को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 19 जनवरी से बोलैंड पार्क में शुरू होगी। दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। भारत ने 2018 में खेली गई 6 मुकाबलों की वनडे सीरीज विराट कोहली की कप्तानी में 5-1 से जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *